हमें बदहाल स्थिति में मिली दिल्ली, सभी के सहयोग से बनाएंगे बेहतर : प्रवीण खंडेलवाल
चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को पूर्व की 'आप' सरकार पर दिल्ली को बदहाल स्थिति में डालने का आरोप लगाया

नई दिल्ली। चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को पूर्व की 'आप' सरकार पर दिल्ली को बदहाल स्थिति में डालने का आरोप लगाया।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "हमें दिल्ली बहुत ही बदहाल स्थिति में मिली है। लोगों ने हमें दिल्ली को ठीक करने के लिए बहुमत दिया है। दिल्ली को सिर्फ सरकार ठीक नहीं कर सकती, बल्कि सभी के सहयोग से हम इसे अच्छा शहर बनाएंगे, जहां पर लोग सम्मान और स्वाभिमान से रह सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा की बहुत सारी प्राथमिकताएं, योजनाएं और समयबद्ध सीमा हैं। दिल्ली को ठीक करने में कुछ निर्णय ऐसे लिए जाएंगे, जिसमें जनता की सहभागिता की आवश्यकता है।"
उन्होंने बताया, "15 साल पुराने वाहन बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं, जिन्हें हटाने का निर्णय लिया गया है। ये फैसला कोई नया नहीं बल्कि पहले लिया गया है। हम सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और अगर हमें अच्छी हवा चाहिए तो सभी को मिलकर सहयोग करना होगा।"
पश्चिम बंगाल में भाजपा के फर्जी वोटर्स तैयार करने वाले विपक्षी नेताओं के आरोप पर उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी या अधीर रंजन चौधरी, ये लोग धीरे-धीरे अपनी राजनीतिक जमीन खोते जा रहे हैं। इनका काम सिर्फ राजनीतिक रूप से निराधार आरोप लगाने का है। पूरे देश को पता है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कैसे फर्जी वोटिंग करती है और पोलिंग बूथों पर कब्जे किए जाते हैं। वहां पर ममता का आतंक राज कायम है। वहीं, भाजपा ने कई राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। हमने जनता का विश्वास जीता है और उसे कायम रखेंगे।"
सीएम योगी के पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई में योगदान नहीं देने वाले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "वो बताएं कि क्या उन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था, कुछ नेता सिर्फ राजनीतिक चर्चा में बने रहने के लिए बयान देते हैं।"
मणिपुर को लेकर बुलाई गई मीटिंग पर उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो मीटिंग बुलाई, उससे स्पष्ट संदेश जाता है कि केंद्र सरकार मणिपुर के लिए कितना गंभीर है। बहुत जल्द ऐसे हालात बनेंगे, जिससे वहां पर वापस अमन-चैन कायम होगा और जनता सुख-शांति से रहेगी।"


