Top
Begin typing your search above and press return to search.

वक्फ बिल से गरीब को फायदा, भ्रष्टाचारी मुसलमानों को तकलीफ : हाजी अरफात शेख

संसद के दोनों सदनों से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025' पारित हो गया। 'ऑल इंडिया सूफी बोर्ड पीर आदिल' के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने शुक्रवार को विधेयक के पारित होने की तारीफ की और इसे जरूरी बतााया

वक्फ बिल से गरीब को फायदा, भ्रष्टाचारी मुसलमानों को तकलीफ : हाजी अरफात शेख
X

मुंबई। संसद के दोनों सदनों से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025' पारित हो गया। 'ऑल इंडिया सूफी बोर्ड पीर आदिल' के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने शुक्रवार को विधेयक के पारित होने की तारीफ की और इसे जरूरी बतााया।

हाजी अरफात शेख ने बिल के समर्थन में सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "बहुत सालों से विधेयक की चर्चा हो रही थी। लेकिन, हमने जो इसके बारे में जाना, सरकार ने वक्फ में पारदर्शिता लाने का काम किया है, जिसका फायदा आम जनता को होगा। इस विधेयक से तकलीफ उन भ्रष्टाचारी मुसलमान नेताओं को होगी, जिन्होंने लाखों करोड़ों रुपए की जमीन हड़पी है। मैं आम मुसलमानों से कहना चाहूंगा कि वक्फ की प्रॉपर्टी को लोग कब्जा करते हैं। किसी पर किसी का कोई दबाव या पकड़ नहीं था। वक्फ की प्रॉपर्टी पर स्कूल, अस्पताल बनना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने बहुत कोशिश की कि महाराष्ट्र या देशभर में कहीं एक जगह पर वक्फ की संपत्ति पर एक अस्पताल बन जाए, लेकिन वो नहीं हो पाया। वक्फ के करोड़ों रुपए की जमीनों को जिन्होंने हड़पा है, वो नाकामयाब रहे। अब इस पर एक प्रकार का दबाव आएगा और ऊपर से किसी की पकड़ होगी। इसमें कोई भी डरने वाली बात नहीं है।"

अरफत शेख ने कहा, वक्फ की जमीनों को भाड़े पर दी जाती थी, उसपर किसी से कोई पूछताछ नहीं थी। अब उनपर रोक लगेगी। ऐसे कई केस हमें मिले, जिनमें जमीन का उचित किराया नहीं दिया गया। अब बिल के जरिए ऐसे केस सभी के सामने आएंगे। जमीन, मस्जिद सभी वक्फ की रहेगी। सरकार का इसपर कोई हक नहीं होगा। वक्फ की जमीन को न कोई बेच सकता है और न ही खरीद सकता है। वक्फ की संपत्ति में हो रहे धांधली पर सरकार निगरानी रखेगी। ऐसी अफवाह है कि वक्फ में हिंदुओं का हस्तक्षेप होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it