विनय चौधरी बने राष्ट्रीय जाट महासभा ( रजि.) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत सरकार में कार्यरत दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय चौधरी को राष्ट्रीय जाट महासभा ( रजि. ) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बुधवार को प्रमुख समाजसेवी मो. सुलेमान ने निवास स्थान पर उनका स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर खानपुर। भारत सरकार में कार्यरत दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय चौधरी को राष्ट्रीय जाट महासभा ( रजि. ) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बुधवार को प्रमुख समाजसेवी मो. सुलेमान ने निवास स्थान पर उनका स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया। समाज हित में उनसे अग्रणी भूमिका निभाने की अपेक्षा की गई है। इसी के साथ विनय चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए हम सभी को एकजुट रहना होगा बिना शिक्षा के किसी भी समाज की उन्नति नही हो सकती इसलिए हमें शिक्षा , एकता , पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सभी भाईचारे के साथ रहें और अगर कोई विवाद है तो बातचीत कर उसका हल निकालें। संगठन द्वारा सौंपे गए इस महत्वपूर्ण दायित्व को निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे !!


