उपराष्ट्रपति धनखड़ रायपुर पहुंचे, महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत
उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ विशेष विमान से रविवार को उदयपुर पहुंचे

उदयपुर। उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ विशेष विमान से रविवार को उदयपुर पहुंचे।
धनखड़ का उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री लाल चंद कटारिया, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, मावली विधायक पुष्कर डांगी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व महापौर गोविंद सिंह टांक, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी ने स्वागत किया।
धनखड़ यहां से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मातृकुंडिया में मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे।
धनखड़ का मातृकुंडिया में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम है।


