Top
Begin typing your search above and press return to search.

पिछले आठ साल में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त, सपा ने 'पीडीए' का नारा देकर की गरीबों की हकमारी : ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि "गौशालाओं से बदबू" आती है

पिछले आठ साल में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त, सपा ने पीडीए का नारा देकर की गरीबों की हकमारी : ओपी राजभर
X

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि "गौशालाओं से बदबू" आती है।

ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त हो गया है, कर्फ्यू बंद हो गए हैं और अपराधियों पर लगाम लगी है।

उन्होंने कन्नौज के विकास को लेकर अखिलेश यादव के दावों पर सवाल उठाया। मंत्री ने कहा, "अखिलेश यादव कन्नौज के सांसद हैं और पांच साल तक मुख्यमंत्री भी रहे, लेकिन कन्नौज विकास में पीछे छूट गया और वहां भ्रष्टाचार बढ़ गया। वह कन्नौज की बात करते हैं, मगर 27 प्रतिशत आरक्षण की बात नहीं करते। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन लोकसभा में इस पर बोलने की हिम्मत उनमें नहीं है।"

मंत्री ने अखिलेश पर गरीबों का हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग नारा देते हैं कि पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) चला रहे हैं, लेकिन कई जातियों का हिस्सा लूट लिया। सपा, बसपा और कांग्रेस नफरत की राजनीति करती हैं, जबकि एनडीए सरकार भाईचारे और हक की बात करती है। भाजपा सरकार में गरीब तबकों को उनका हक दिया जाता है, लेकिन विपक्ष उनकी हकमारी करता है।"

ओपी राजभर ने कहा, "(इलाहाबाद) हाई कोर्ट ने 27 प्रतिशत आरक्षण विभिन्न जातियों में बांटने का आदेश दिया था, लेकिन ये लोग कोर्ट का सम्मान नहीं करते। एनडीए सरकार रोटी, कपड़ा, शिक्षा और दवाई के लिए काम कर रही है, जबकि ये नफरत फैलाते हैं। विपक्ष बेवजह की बातों को तूल देने में लगा हुआ है। पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करते हैं।"

सपा के राज्यसभा सांसद लाल जी सुमन के आवास पर हुए हमले की ओपी राजभर ने निंदा की। उन्होंने कहा कि सभी को कानून के दायरे में काम करना चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it