Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रम्प ने मोदी को आईना दिखा दिया : कुमारी सैलजा

कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गुरुवार को कहा कि अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जय-जयकार करते थे, उन्हीं श्री ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को आईना दिखा दिया है

ट्रम्प ने मोदी को आईना दिखा दिया : कुमारी सैलजा
X

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गुरुवार को कहा कि अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जय-जयकार करते थे, उन्हीं श्री ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को आईना दिखा दिया है।

कुमारी सैलजा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका सरकार ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट (स्वदेश वापस भेजा) किया है उससे केंद्र सरकार को सबक लेना चाहिए, अगर विदेश में नौकरी/रोजगार की तलाश में जाने वाले युवाओं को देश में ही रोजगार उपलब्ध करवा दिया गया होता तो आज ये हालात ने होते।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जय जयकार करने वाले प्रधानमंत्री को ट्रंप ने आईना दिखा दिया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भारत की कूटनीतिक विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए निर्णायक रूप से सरकार को कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश के श्रमिकों को इजरायल में रोजगार उपलब्ध करवा सकती है तो अपने स्तर पर दूसरे देशों में क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि अमृतसर हवाई अड्डे पर 104 लोगों को लेकर जो अमेरिकी विमान उतरा है, उसमें हरियाणा के 33 नागरिक भी शामिल है। इनमें से अधिकतर वे लोग है तो रोजगार की तलाश में अपनी जमीन और मकान बेचकर या गिरवी रखकर गए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी सरकार अभी भी सैकड़ों लोगों को भारत भेजने की तैयारी कर रही है। सरकार को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने और निर्वासित व्यक्तियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कूटनीतिक उपायों की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि मानव तस्करी नेटवर्क को खत्म करने, निर्वासित लोगों को वित्तीय और सामाजिक पुन: एकीकरण सहायता प्रदान करने और भविष्य में भारतीयों को ऐसी मुश्किलों से बचाने के लिए पारदर्शी प्रवासन ढांचे की स्थापना करने के लिए हस्तक्षेप की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रभावित हजारों लोगों के हितों की रक्षा करने और भारत की कूटनीतिक विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए निर्णायक रूप से कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार को देश में ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से कदम उठाना चाहिए अगर सरकार ने खाली पदों पर नियुक्तियों की होती तो लाखों को रोजगार मिल गया होता, हरियाणा में अभी दो लाख पद खाली पड़े हुए हैं। अगर युवाओं को देश में ही रोजगार मिले तो उन्हें रोजगार की तलाश में विदेश जाने की जरूरत ही नहीं है।

कुमारी सैलजा ने विदेश में नौकरी का सपना पालने वाले युवाओं से भी अपील की कि अमेरिका या किसी अन्य देश में जाने का सपना है तो जरूर जाइए लेकिन किसी गलत रास्ते से नहीं बल्कि तमाम वैध दस्तावेजों के साथ ताकि उन्हें इस तरह का दिन कभी ना देखना पड़े।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it