Top
Begin typing your search above and press return to search.

विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले क्षमा करने के योग्य नहीं : विपिन कुमार डेविड

पंचायती राज समिति प्रथम उपसमिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड ने गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद व बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा की

विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले क्षमा करने के योग्य नहीं : विपिन कुमार डेविड
X

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति के सभापति बिपिन कुमार डेविड ने जिला पंचायत विभाग गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं।

Panchayti Raj.jpg

किसी भी प्रकार की लापरवाही से कार्य न किया जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों में संचालित योजनाओं के तहत जो धनराशि आवंटित की गई है, उसके व्यय का समस्त लेखा-जोखा तथा व्यय धनराशि किस कार्य में लगाई गई है एवं कितना कार्य पूर्ण कराया गया है तथा कितना कार्य शेष है, सब की सूची निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करें।

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके जिले के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामों में किए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करें और यदि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए, उनका एक सप्ताह का वेतन रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे। इस अवसर पर दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने पंचायती राज समिति को जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन स्तर से विकास कार्यों के लिए धन राशि की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि विकास कार्य को गतिशीलता से समयबद्धता के साथ संपन्न कराया जा सके।

Vipin Kumar David.jpg

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी विकास कार्य को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराया जा रहा है। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के सदस्य डॉ. मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, डॉ. अमित सिंह चैहान, ओम प्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बुलंदशहर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it