राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने पर संसद में मचा हड़कंप
संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर हंगामे और शोरगुल के बीच जारी हुआ। संसद में आज एक भूतपूर्व घटना हुई जिसने पूरे संसद में हड़कंप मचा दिया। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल यानी 5 दिसंबर को सीट नंबर 222 से कांग्रेस की बेंच से 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली। धनखड़ की इस बात को सुनकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर हंगामे और शोरगुल के बीच जारी हुआ। संसद में आज एक भूतपूर्व घटना हुई जिसने पूरे संसद में हड़कंप मचा दिया। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल यानी 5 दिसंबर को सीट नंबर 222 से कांग्रेस की बेंच से 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली। धनखड़ की इस बात को सुनकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ।
सभापति धनखड़ ने कहा यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। यह बहुत ही गंभीर मामला है, इसकी निष्पक्ष जांच होगी और कार्यवाही भी होगी।
सभापति की बात सुनते ही विपक्षी सांसदो ने संसद में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति से कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको उस सीट पर मौजूद व्यक्ति का नाम नहीं बताना था। क्योंकि ऐसे चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है।
इस पर जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा,'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है। यह सदन की गरिमा पर कुठाराघात है। मुझे विश्वास है कि सही जांच होगी। विपक्ष को सद्धबुद्धिरखनी चाहिए। आशा है विपक्ष भी निष्पक्ष जांच की मांग करेगा।


