बदल गई मशाल, शिवसेना को मिला नया पार्टी सिंबल
महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नया चुनाव चिह्न अलॉट किया है..अब उद्धव की शिवसेना इसी चिह्न के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नया चुनाव चिह्न अलॉट किया है..अब उद्धव की शिवसेना इसी चिह्न के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि जून 2022 को शिवसेना दो धड़ों में बंट गई थी। जिसके बाद शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल का चिह्न मिला था तो वहीं उद्धव गुट को मशाल लेकिन अब इसी मशाल के सिंबल को थोड़ा संशोधित करके पार्टी को सौंपा गया है।
दरअसल दूसरे दल इस बात को लेकर कटाक्ष करते थे कि उद्धव का पार्टी चिन्ह मशाल से ज्यादा आइसक्रीम के कोन की तरह लगता है लेकिन अब इस नए चुनाव चिह्न में मशाल की टॉर्च साफ दिखाई दे रही है। तो वहीं ये चिह्न पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाईट है यानी इसमें किसी तरह के रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
बता दें कि राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है..जहां महायुति गठबंधन फिलहाल सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में लगा हुआ है तो वहीं दोबारा सत्ता पाने के लिए महा विकास अघाड़ी भी जोर आजमाइश में लगी हुई है हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने राज्य में बढ़त बना ली है। अब देखना होगा इस बार महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथों में जाती है।


