एक देश एक चुनाव को लेकर 129वां संविधान संशोधन बिल मंगलवार को हो सकता है पेश
लोकसभा में मंगलवार को यानी 17 दिसंबर को एक देश एक चुनाव को लेकर 129वां संविधान संशोधन बिल पेश हो सकता है। विस्तृत चर्चा और सहमति बनाने के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा। कल ही जेपीसी का गठन हो जाएगा जिसमें बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को यानी 17 दिसंबर को एक देश एक चुनाव को लेकर 129वां संविधान संशोधन बिल पेश हो सकता है। विस्तृत चर्चा और सहमति बनाने के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा। कल ही जेपीसी का गठन हो जाएगा जिसमें बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों के सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा।
बता दें कि इससे पहले ये बिल लोकसभा में 16 दिसंबर को पेश होने वाला था, लेकिन फिर संशोधित कार्यसूची से इसे हटा दिया गया था। पीएम मोदी की कैबिनेट ने वन नेशनल वन इलेक्शन बिल को 12 दिसंबर को मंजूरी दी थी। इस विधेयक में 2034 के बाद एक साथ चुनाव कराने का प्रस्ताव है। साथ ही सरकार ने बिल का मसौदा लोकसभा सदस्यों को भेज दिया है।
बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन बिल के जरिए संविधान में दो मुख्य बदलाव किए जाने हैं। इससे 129वां संविधान संशोधन और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कानून में बदलाव होगा।


