प्रयागराज में भर्ती एग्जाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपीपीएससी आरओ -एआरओ भर्ती एग्जाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इन छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया है जिसे लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी छात्रों के समर्थन में सरकार को घेरा है

प्रयागराज। यूपीपीएससी आरओ -एआरओ भर्ती एग्जाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इन छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया है जिसे लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी छात्रों के समर्थन में सरकार को घेरा है।
यूपीपीएससी आरओ -एआरओ भर्ती एग्जाम को लेकर छात्रों में नाराज़गी है। सरकार ने यूपीपीएससी आरओ -एआरओ की परीक्षा को दो दिन में दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है जिसे लेकर छात्रों में गुस्सा है। उनका कहना है कि ये परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। अपनी मांगों के साथ दिल्ली के मुखर्जी नगर से लेकर यूपी के प्रयागराज तक छात्र विरोध प्रदर्शन पर उत्तर आए हैं। यूपी में हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन भी सकते में दिखाई दे रहा है। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया, नारे लगाए वो परिसर के अंदर जाने पर अड़े हुए थे लेकिन पुलिस बल उन्हें रोकने की कोशिश कर रही रही। इस बीच छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई...और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी कर दिया जिसके बाद से काफी गहमगहमी का माहौल है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ट्वीट सामने आई है..उन्होंने छात्रों के समर्थन में सरकार को घेरा है।
अखिलेश ने लिखा कि - अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में यूपीपीएससी में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी। तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
अखिलेश यादव ने लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसे छात्रों पर ज़ुल्म बताया है। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर युवाओं से रोज़गार छीनने का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार की विदाई की बात कही है जिसके बाद अब योगी सरकार दबाव में नज़र आ रही है।


