'वन डे-वन शिफ्ट' पर अड़े छात्र, यूपीपीएससी पर मचा बवाल
उत्तर प्रदेश में छात्रों का आंदोलन जारी है। यूपीपीएससी प्री और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे है। तीसरे दिन भी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के बाहर धरना दिया और अब इस मामले में यूपी की सियासत गरमा गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में छात्रों का आंदोलन जारी है। यूपीपीएससी प्री और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे है। तीसरे दिन भी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के बाहर धरना दिया और अब इस मामले में यूपी की सियासत गरमा गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
यूपीपीएससी के पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा को दो दिन मे कराने के आयोग के फैसले के विरोध में स्टूडेंट्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने आयोग के सामने एक दिन, एक शिफ्ट, नॉर्मलाइजेशन नहीं की मांग की है। छात्रों के आंदोलन में लगातार तेज़ी आती जा रही है। प्रयागराज में संघ लोक सेवा आयोग के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ढोल-ताशे बजाकर आंदोलन किया। आंदोलन तेज़ होता देख आयोग के दफ्तर के बाहर का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं। पुलिस और पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई। कई सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल दो नामजद व कई अन्य युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा कोचिंग की लाइब्रेरी बंद करा रहे 11 छात्रों को भी कैंट थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है।
छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन का रूल लाने से कुछ छात्रों को फायदा और कुछ को नुकसान होगा। जिसके विरोध में छात्रों को ये कदम उठाना पड़ रहा है। छात्रों ने साफ कह दिया है कि जब तक आयोग परीक्षाओं को एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का ऐलान नहीं करेगा। तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे और अपना आंदोलन लगातार जारी रखेंगे। ऐसे में ये मुद्दा गरमाता जा रहा है।


