Top
Begin typing your search above and press return to search.

करहल विधानसभा सीट पर सपा दर्ज करेगी बड़ी जीत : धर्मेंद्र यादव

मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव का चुनावी जंग रोचक हो चला है। समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं

करहल विधानसभा सीट पर सपा दर्ज करेगी बड़ी जीत : धर्मेंद्र यादव
X

मैनपुरी। मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव का चुनावी जंग रोचक हो चला है। समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि करहल के लोग अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ते रहते हैं और इस बार भी चुनावी नतीजे अप्रत्याशित रहने वाले हैं। हमें पूरा विश्वास है कि करहल की जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को ज‍िताकर विधानसभा में भेजेगी। यहां की जनता का मानस समाजवादी पार्टी के पक्ष में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, ऐसे में हमारी जीत तय है।

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार की लापरवाही है। भाजपा सरकार को किसी बात की चिंता नहीं है, वे केवल और केवल नफरत फैलाने और झूठ बोलने में व्यस्त हैं। जनता ने उन्हें सेवा करने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन वो इसे निभाने में असफल रहे हैं। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को झूठ बोलने से फुरसत नहीं, सरकार में रहकर काम करना पड़ता है, लेकिन इनका विकास के कामों से कोई वास्ता नहीं है।

सपा विधायक पूजा पाल द्वारा फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांगने को लेकर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। राज्यसभा के चुनाव में ज‍िन आठ लोगों ने क्रॉस वोटि‍ंंग किया था, उनमें से एक वह भी थींं, लेकिन उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कई मुद्दे हैं, जिनको समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि संसद में उठाने का काम करेंगे। देश में आरक्षण से लेकर बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे हावी है। ऐसे में हम जनता की आवाज को दमदारी से सदन में उठाएंगे। केंद्र सरकार सभी मोर्चे पर असफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतकर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी बहुमत से जीत दर्ज करके सरकार बनाने का काम करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it