शशि थरूर के पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ करने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं : कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव
लोकसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता शशि थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश नीति की तारीफ पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने पीएम मोदी की सिर्फ एक विदेश नीति की प्रशंसा की है

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता शशि थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश नीति की तारीफ पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने पीएम मोदी की सिर्फ एक विदेश नीति की प्रशंसा की है। इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए।
शशि थरूर के रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी के रुख की तारीफ करने पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा, "शशि थरूर की बात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। यह उनका अपना नजरिया है। प्रदेश की राजनीति के ऊपर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है। शशि थरूर ने पीएम मोदी की विदेश नीति में से किसी एक नीति की प्रशंसा की है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए।"
औरंगजेब प्रासंगिक नहीं और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी सुनील आंबेकर के मुगल शासक पर दिए इस बयान पर कैप्टन अजय यादव ने कहा, औरंगजेब 300 साल पहले जन्म लिया था। आज के समय में इस मामले को उठाने का मकसद यह है कि सरकार अपनी नाकामी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को छिपाने का काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर का काम नहीं हो रहा, सरकार ने कोई नया डैम नहीं बनाया। नहरों को लिंक करने की बात करते थे, लेकिन उसके लिए कोई काम नहीं किया। ऐसे में वे लोग सिर्फ मुद्दों से भटकाने के लिए औरंगजेब को लेकर बीच में आ गए।"
उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र के नागपुर में इतनी बड़ी घटना क्यों हुई? उनके पास इतनी इंटेलिजेंस है, क्या सरकार को इसके बारे में जानकारी नहीं थी? उन्होंने जानबूझकर हिंसा होने दी, ताकि हिंदू-मुसलमान का माहौल बन जाए और इसका फायदा आगे दो राज्यों में होने वाले चुनाव में मिल सके। आरएसएस के लोग बहुत धूर्त आदमी हैं, उन्होंने देश के साथ हमेशा धोखा किया है। नागपुर हिंसा पूरी साजिश के तहत हुई है।"


