नोएडा वासियों के बारिश बनी मुसीबत
तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंधी और बारिश के बाद यहां बुरा हाल हो गया है

नोएडा। तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंधी और बारिश के बाद यहां बुरा हाल हो गया है। दफ्तरों से घर की ओर लौट रहे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम लगा गया है। यहां कई स्थानों पर यूनी बोर्ड गिर गए। जिनको हटाने के लिए हाइड्रा की मदद लेनी पड़ी। इसके चलते यहां भीषण जाम लगा रहा। हालांकि देर रात तक यातायात को समान्य किया गया।

दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी तूफान चलने लगी। हालांकि, धूल भरी आंधी चलने के बाद तेज बारिश भी हुई। बारिश के साथ ही नोएडा का यातायात व्यवस्था चरमारा गई। बता दें, आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पोड़ पौधों का भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई। इस वक्त ऑफिस से वापस घर लौटने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में ट्रैफिक की समस्या भी सामने आ रही है। तेज आंधी के साथ आई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।
नोएडा के डीएससी रोड,एक्सप्रेस वे , कालिंग कुंज रोड, सेक्टर-62 में भी जाम की स्थित बनी रही। हालांकि धीरे धीरे कर यातायात को सामान्य किया गया। मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ जिसके चलते यहां जमकर बारिश हो रही है। इसका असर आगामी 12 घंटे तक रहेगा। ऐसे में यहां बारिश के साथ तेज हवा चलेंगी।


