Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली की कालकाजी मंडी में पहुंचे राहुल, सब्जी विक्रेताओं से की बातचीत

दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं। चुनावों के मद्देनजर सियासी दल लगातार प्रचार कर रहे हैं, लोगों के बीच जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 21 दिसंबर को सुबह 4 बजे अचानक दिल्ली के कालकाजी इलाके में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कालकाजी सब्जी मंडी का दौरा किया और दुकानदारों से मुलाकात भी की

दिल्ली की कालकाजी मंडी में पहुंचे राहुल, सब्जी विक्रेताओं से की बातचीत
X

दिल्ली। दिल्ली में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं। चुनावों के मद्देनजर सियासी दल लगातार प्रचार कर रहे हैं, लोगों के बीच जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 21 दिसंबर को सुबह 4 बजे अचानक दिल्ली के कालकाजी इलाके में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कालकाजी सब्जी मंडी का दौरा किया और दुकानदारों से मुलाकात भी की।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार गरीब मजदूरों से मिल रहे हैं उनकी परेशानियां सुन रहे हैं और उनकी आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल अचानक ही दिल्ली के कालका जी इलाके में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कालकाजी सब्जी मंडी का दौरा किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में राहुल गांधी को सब्जी विक्रेताओं से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। राहुल गांधी कालकाजी में करीब डेढ़ घंटे तक रुके रहे। इस दौरान राहुल गांधी पहले इलाके के सब्जी और फल मार्केट में घूमे और फिर पैदल चलकर इलाके के एक साधारण महिला के घर पर पहुंचे, जहां पर वो महिला के घर पर करीब 45 मिनट रुके और इस दौरान महिलाओं से मुलाकात की और चाय भी पी। स्थानीय कांग्रेस नेता खविंद्र सिंह कैप्टन ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने राहुल गांधी से मिलने की बात हमसे कही थी, जिसके बाद हमने राहुल गांधी के ऑफिस को मेल किया था। अचानक शनिवार को राहुल पहुंचे और कालकाजी में करीब डेढ़ घंटे तक रुके। इस दौरान राहुल ने महंगाई के बारे में भी बात की। राहुल ने स्थानीय लोगों की परेशानियां सुनी। लोगों ने बताया कि महंगाई काफी बढ़ गई है घर का गुजारा नहीं होता। इस दौरान राहुल ने लोगों को आश्वासन दिया।

बता दें कि इससे पहले राहुल ने मजदूरों और कुलियों से भी मुलाकात की थी और अब दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल एक्टिव हो गए है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it