पंजाब उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल विधानसभा सीट से इशांक कुमार को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के होशियारपुर जिले की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आप ने होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे इशांक कुमार को टिकट दिया है

होशियारपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के होशियारपुर जिले की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आप ने होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे इशांक कुमार को टिकट दिया है।
होशियारपुर जिले की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर इशांक कुमार ने कहा कि मैं अपनी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए चब्बेवाल क्षेत्र से टिकट दिया है।
उन्होंने कहा, "पंजाब में ढाई साल पहले हमारी पार्टी की सरकार बनी थी और उन्हीं मुद्दों के आधार पर हम उपचुनाव में जनता के बीच जाएंगे। मैं उन सभी वादों को पूरा करूंगा, जो अभी भी अधूरे हैं। पंजाब में सरकार बनने के बाद 800 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक को खोले गए हैं और बिजली के बिलों को भी माफ किया गया है। हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब में लोगों को राहत मिली है।"
इशांक कुमार ने कहा कि मैं एक डॉक्टर हूं और इस पेशे को चुनने की वजह यही है कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं। मेरे पिता ही मेरे रोल मॉडल हैं, उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने इस पेशे को चुना और अब राजनीति में भी आ रहा हूं।
वहीं, होशियारपुर से संसद डॉ. राज कुमार ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे बेटे पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। हमें उम्मीद है कि चब्बेवाल विधानसभा सीट पर पार्टी को जीत मिलेगी।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। चब्बेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। ईशान के पिता डॉ. राज कुमार होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।


