Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को घर-घर तक पहुंचाया : डॉ. एल मुरुगन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को घर घर पहुंचा दिया है

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को घर-घर तक पहुंचाया : डॉ. एल मुरुगन
X

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को घर घर पहुंचा दिया है और आम लोग भी बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

भोपाल में पत्र सूचना कार्यालय की ओर से नगर निगम के सहयोग से आयोजित वार्तालाप एक दशक स्वच्छता का, स्वच्छ भोपाल के लिए विशेष पहल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने कहा, ''एक समय सरकारी दफ्तरों में चालीस साल पुरानी फाइलें भी जमा रहती थीं। इसी तरह पुराने वाहन, कबाड़ भी जगह घेरे रहते थे, लेकिन अब इस कबाड़ को बेचकर न केवल सरकारी दफ्तरों में साफ सफाई बेहतर हुई है बल्कि सरकारी कार्यालयों को आय भी प्राप्त हो रही है। कबाड़ और कचरा हटने से दफ्तरों में जगह भी बढ़ गई है।

उन्होंने भोपाल में स्वच्छता के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों के गांव और शहरों में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान का असर भी नजर आता है। गांव से लेकर शहर तक की तस्वीर में बदलाव आया है ।

सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल को देश की स्वच्छतम राजधानी बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से शौचालय और सफाई की बात कर देश में सफाई को आदत में बदलने का काम किया है और अब हम सभी सरकार के प्रयासों में सहभागी बनकर अभियान को आगे बढ़ाना है।

महापौर मालती राय ने स्वच्छता में आम लोगों द्वारा की जा रही पहल का उल्लेख करते हुए सहयोग की सराहना की। अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने वार्तालाप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जबकि नगर निगम आयुक्त ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण के जरिए नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it