Top
Begin typing your search above and press return to search.

विदेश में बैठकर धनबाद में गैंग चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खाड़ी के देश में बैठकर धनबाद कोयलांचल में खौफ और अपराध का सबसे बड़ा गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के नौ गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) ने गिरफ्तार किया है

विदेश में बैठकर धनबाद में गैंग चलाने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

धनबाद। खाड़ी के देश में बैठकर धनबाद कोयलांचल में खौफ और अपराध का सबसे बड़ा गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के नौ गुर्गों को झारखंड पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) ने गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पांच अवैध हथियार, 24 जिंदा कारतूस, चार मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी धनबाद के महुदा, बैंक मोड़ और बरवाअड्डा थाना क्षेत्रों से हुई है।

धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम निवासी मोहम्मद साहिल और पीर मोहमद, पूर्वी सिंहभूम का अजय कांड्यांग, सरायकेला-खरसावां जिले का बबलू कांड्यांग और पिंटू लोहार, धनबाद बैंक मोड़ निवासी मोहम्मद सरवर, तनवीर आलम और धनबाद के भूली थाना क्षेत्र का निवासी सैफ अली उर्फ मुन्ना खान शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने गैंग के बारे में अहम जानकारी दी है। प्रिंस खान के इन गुर्गों ने जिन व्यवसायियों से वसूली की है और जितनी वारदातें अंजाम दी हैं, उसके बारे में भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने पिछले साल धनबाद शहर में शहाबुद्दीन नामक शख्स की हत्या में भी अंतर्लिप्तता स्वीकार की है।

एसएसपी ने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई जा रही है। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों की शहर के रणधीर वर्मा चौक के पास परेड भी कराई। इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

बता दें कि प्रिंस खान झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जिसने पिछले चार साल से दुबई में पनाह ले रखी है। झारखंड पुलिस के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। धनबाद शहर में कई हत्याओं और रंगदारी वसूली की घटनाओं की जिम्मेदारी वह वीडियो जारी कर लेता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it