प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 10 नवंबर को झारखंड जायेंगे

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 10 नवंबर को झारखंड जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 10 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में रांची के ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक भव्य रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान मोदी रांची के प्रमुख इलाकों से गुजरते हुए जनता से सीधा संवाद करेंगे।
बाद में मोदी चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और गुमला में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुदर्शन भगत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस बीच भाजपा ने मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी रोड शो मार्ग पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे।


