Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक साल के कार्यकाल से प्रदेशवासियों को कोई खासा फायदा नहीं हुआ है

भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
X

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक साल के कार्यकाल से प्रदेशवासियों को कोई खासा फायदा नहीं हुआ है।

पायलट ने सोमवार को सिरोही जाने से पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में भजनलाल सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में केवल योजनाओं को बंद करने, कई जिलों को निरस्त करने और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर पुर्नविचार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का आने वाले बजट पर कांग्रेस चाहती है कि पूरी तरह से चर्चा हो। सदन चलाने का काम सरकार का है। हम सरकार की जबावदेही तय करेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वह आम जनता के लिए काम करे। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभायेगी। हम सदन के पटल पर एवं बाहर अपना पक्ष रखेंगें। हम सभी कार्यकर्ता एवं नेता एक परिवार की तरह से कार्य कर रहे है।

पायलट ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही बहुत हावी है। सरकार में बहुत पावर सेक्टर बन गए हैं कि सत्तारूढ दल के जो विधायक है वे भी दर-दर भटक रहे है। सरकार की जवाबदेही तय हो इसके लिए हम विधानसभा में अपनी बात रखेंगे।

दिल्ली चुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है उसको दिल्ली की जनता ने कई बार मौके दिए हैं। पिछले दस से बारह सालों से केंद्र और राज्य सरकार के वर्चस्व की लड़ाई से दिल्ली के लोग पिस रहे है। इसमें कांग्रेस पार्टी बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार थी तब जो विकास हुआ उसको जनता आज याद कर रही है। कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और परिणाम अच्छे आएंगे और कांग्रेस का परफोरमेंस बेहतर रहेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमले पर पायलट ने कहा कि हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन जनता जो जवाब मांग रही है, जिनको केंद्र और दिल्ली में सत्ता दी वहीं भाजपा तथा आम आदमी पार्टी (आप) आरोप-प्रत्यारोप में फंस गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it