Top
Begin typing your search above and press return to search.

परीक्षा पे चर्चा 2025 : देश के कई राज्यों के छात्रों ने पीएम मोदी को सुना, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पहले सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' की। पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोज‍ित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एग्जाम के तनाव कम करने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण सलाह द‍िए

परीक्षा पे चर्चा 2025 : देश के कई राज्यों के छात्रों ने पीएम मोदी को सुना, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पहले सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' की। पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोज‍ित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एग्जाम के तनाव कम करने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण सलाह द‍िए। देश के व‍िभ‍िन्‍न राज्यों के कई स्कूलों में इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण हुआ।

पीएम मोदी ने छात्रों को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में परीक्षा के तनाव से दूर रहने, बेहतर प्रदर्शन करने और मेडिटेशन करने के के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों की क्षमता और इच्छाओं को समझने की सलाह दी। राजस्थान के कोटा के केंद्रीय विद्यालय के छात्र पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बने। छात्रों ने पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुना। छात्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने हमें परीक्षा के स्ट्रेस को कम करने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए, जो उन्हें बेहद पसंद आए।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी के परीक्षा को लेकर दिए गए सलाह को ध्यान से सुना। ग्वालियर के गवर्नमेंट एक्सीलेंस मुरार विद्यालय पर परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया गया। बच्चों ने बड़ी दिलचस्पी और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सुना।

12वीं की छात्रा खुशी ने बताया कि "पीएम मोदी को सुन कर बहुत अच्छा लगा। परीक्षा का तनाव नहीं लेने के साथ-साथ पर्यावरण को साफ रखने के लिए भी सलाह दी।"

10वीं की छात्रा ज्योति ने कहा, "पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हमें बताया कि परीक्षा के दबाव से कैसे बचा जा सके। वहीं, चुनौतियों से निपटने की भी सलाह दी। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, उनकी सहायता करनी चाहिए।"

छात्र आविष्कार ने कहा, "पीएम मोदी का कार्यक्रम बहुत अच्छा था। उन्होंने हमें अच्छी सलाह दी। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उनको आई साइट पर भी बोलना चाहिए था, क्योंकि आज से समय में अधिकतर बच्चों को चश्मा लगाना पड़ रहा है।"

हरियाणा के जींद जिले के बच्चों ने भी पीएम मोदी को सुना। 12वीं की छात्रा चंचल ने बताया, " मैंने पीएम मोदी मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को ध्यान से सुना। इसमें हमने पाया कि कैसे परीक्षा के समय दबाव को दरक‍िनार अच्छे से परीक्षा दी जा सकती है। जब परीक्षा का समय होता है तो हमारे द‍िमाग में सिर्फ एक ही बात होती है कि कैसे हम ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कर सकें। लेकिन आज पीएम मोदी ने बताया कि पेपर देने से पहले अपने आप को स्ट्रेस फ्री करें और जो आपने पढ़ा है, उसको लिख कर देखें।"

एक अन्य छात्र ने बताया, "हमने अपने जीवन में स्किल डेवलपमेंट को अपनाने की बात भी सीखी, ताकी आने वाले समय में हम अपने हुनर को अपना रोजगार बना सके।"

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भी बच्चों ने पीएम मोदी को सुना। बच्चों ने बताया कि पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि परीक्षा एक रास्ता है, ना कि डेस्टिनेशन। हमें अपना बेस्ट देना चाहिए और फिर जितने भी नंबर आ रहे हों, उससे खुश रहना चाहिए, कभी तनाव नहीं लेना चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it