Top
Begin typing your search above and press return to search.

होली पर नजदीकी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें : मौलाना कारी इसहाक गोरा

जमीयत दावत-उल-मुसलमान के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दारुल उलूम देवबंद ने होली के दिन सभी समुदायों, खासकर मुसलमानों से संयम और अमन बनाए रखने की अपील की है

होली पर नजदीकी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें : मौलाना कारी इसहाक गोरा
X

सहारनपुर। जमीयत दावत-उल-मुसलमान के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दारुल उलूम देवबंद ने होली के दिन सभी समुदायों, खासकर मुसलमानों से संयम और अमन बनाए रखने की अपील की है।

मौलाना ने कहा कि इस दिन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए, ताकि समाज में आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या विघटनकारी गतिविधियों से बचना चाहिए और इस दिन को सद्भावना और एकता के प्रतीक के रूप में लिया जाना चाहिए।

उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने होली के मौके पर मुसलमानों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि होली के दिन सभी मुसलमान अपनी नजदीकी मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा करें और उसके बाद अपने घरों में रहकर इबादत करें। मौलाना गोरा ने गैरजरूरी तौर पर बाहर निकलने से बचने और किसी भी प्रकार की गलतफहमी का कारण न बनने की सलाह दी।

मौलाना ने यह भी कहा कि हमारा मुल्क विभिन्न कौमों और तबकों से मिलकर बना है, जहां हर किसी को अपने दीन पर अमल करने की पूरी आजादी है। ऐसे में मुसलमानों को अपने अच्छे अखलाक और आमाल से इस्लामी तालीमात का बेहतरीन उदाहरण पेश करना चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि हमारा देश कई अलग-अलग धर्मों के लोगों का घर है और इसकी खूबसूरती इस बात में है कि सभी धर्मों के लोग अपने त्योहारों को खुशी और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ मनाएं।

उन्होंने बताया कि दारुल उलूम ने सभी मुसलमानों से शरीयत के दायरे में रहते हुए अमन और भाईचारे को कायम रखने की गुजारिश की है, ताकि समाज में शांति बनी रहे और हर शख्स अपने दीन और आमाल पर सुकून से अमल कर सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it