Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा : अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज मामले में वांछित मुख्य आरोपी मोहम्मद अरशिद को गिरफ्तार कर लिया

नोएडा : अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
X

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज मामले में वांछित मुख्य आरोपी मोहम्मद अरशिद को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद कालीकट, केरल एयरपोर्ट से की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से उसका पासपोर्ट भी बरामद किया है।

12 जनवरी को दूरसंचार विभाग, दिल्ली और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा के सेक्टर-63 में अवैध रूप से संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके से प्रबंधक शिवम कुमार और डायरेक्टर देवकी नंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मेसर्स किस्वा वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इस सेटअप के जरिए विदेशी कॉल्स को भारतीय टेलीफोन नेटवर्क पर स्विच कर देश में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा था। इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।

मामले में नोएडा के सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह पता चला कि इस पूरे ऑपरेशन के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड मोहम्मद अरशिद था, जिसने प्रबंधक और डायरेक्टर को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने के निर्देश दिए थे। घटना के बाद से ही अरशिद फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने जल्द से जल्द अरशिद को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया।

7 मार्च को कालीकट, केरल एयरपोर्ट से सूचना मिली कि अभियुक्त मोहम्मद अरशिद वहां मौजूद है। इस सूचना के आधार पर नोएडा पुलिस की टीम तुरंत केरल पहुंची और 8 मार्च को अरशिद को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it