ममता ने रामनवमी पर शांतिपूर्ण रैली निकालने को कहा, भाजपा ने जानबूझकर उकसाने का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के रामनवमी में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के रामनवमी में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की। पश्चिम बंगाल भाजपा निर्वाचन कमेटी के संयोजक एवं भाजपा नेता भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ममता पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया।
शिशिर बाजोरिया ने कहा, "भगवान श्री राम हमारे आराध्य है, जब हम उनकी पूजा में आगे आते हैं, तो हम शांति भंग क्यों करेंगे? जिसकी हम आराधना करते हैं, हम उनकी आराधना करेंगे। शांति भंग वाली बात बोलने का उनका क्या मतलब है। वो सीधे नहीं बोलकर पीछे से इशारा कर रही हैं कि तुम लोग दंगा भड़का दो। कोई भी हिंदू राम नवमी के दिन अपने आराध्य की पूजा करेगा, वो कभी भी हिंसा पर नहीं उतर सकता।"
शिशिर बाजोरिया ने आगे कहा, "इस बार हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पता चल गया है कि उनकी दुधारू गाय उनका बेड़ा पार नहीं लगा सकती। इसलिए 27 फरवरी को अपने राजनीतिक भाषण के दौरान उन्होंने साफ-साफ इशारा किया कि पश्चिम बंगाल के जो हिंदू वोटर्स हैं, खासतौर पर गैर बांग्लाभाषी वोटरों का नाम चिन्हित करके वोटर लिस्ट से काटो। इसी को लेकर हमने मुलाकात की है कि जिस प्रकार से नाम काटे जा रहे हैं, उसे बंद किया जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि वोटर लिस्ट से एक भी हिंदू का नाम नहीं कटने देंगे। राज्य में सभी को पता है कि रोहिंग्या मुसलमानों से एक बार भी कोई नहीं पूछता है। लेकिन हिंदू वोटर्स से भारतीय होने का प्रमाण मांगा जाता है। यह बहुत ही साफ मुद्दा है। हम वोटर लिस्ट से किसी भी एक हिंदू का नाम नहीं कटने देंगे।"


