मल्लिकार्जुन खरगे ने 'नेशनल प्रेस डे' पर प्रेस और मीडिया के सदस्यों को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज 'नेशनल प्रेस डे' पर प्रेस और मीडिया के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने जवारलाल लाल नेहरू का भी जिक्र किया

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज 'नेशनल प्रेस डे' पर प्रेस और मीडिया के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने जवारलाल लाल नेहरू का भी जिक्र किया।
खरगे ने ट्वीट कर लिखा- “मेरे विचार से, प्रेस की स्वतंत्रता केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अनिवार्य गुण है।”
~ पंडित जवाहरलाल नेहरू
इस 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' पर हम प्रेस और मीडिया के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
लोकतांत्रिक संस्थाओं के संरक्षक और प्रवर्तक के रूप में, मीडिया पर बिना किसी डर या पक्षपात के साहस और निष्पक्षता के साथ काम करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
“To my mind, the freedom of the Press is not just a slogan from the larger point of view but it is an essential attribute of the democratic process.”
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 16, 2024
~ Pandit Jawaharlal Nehru
On #NationalPressDay, we extend warm wishes to all members of the Press and Media.
As the serving… pic.twitter.com/9sHmjf1TuI
खरगे ने इस पोस्ट के माध्यम से मीडिया को बिना किसी डर और पक्षपात के काम करने की प्रेरणा दी है।
बता दे कुछ दिनों पहले मीडिया को संसद के बाहर एक हॉल में बंद कर दिया था जिसको लेकर कांग्रेस प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में उनके लिए आवाज़ भी उठाई थी और उन्हें वहां से निकालने की गुहार भी लगाई थी।


