Begin typing your search above and press return to search.
बिहार में मेट्रो टनल में बड़ा हादसा
बिहार में एक बड़े हादसे में कई मजदूरों के हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ

पटना। बिहार में एक बड़े हादसे में कई मजदूरों के हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ।
इस दौरान टनल में 3 से 4 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। इनमें से दो की जान चली गई और कई मजदूर घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस वक्त ये हादसा हुआ, करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद मेट्रो के कई पदाधिकारी मौके से फरार हो गए। मजदूरों ने आरोप लगाया कि ये घटना लापरवाही की वजह से हुई।
Next Story


