महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपना पूरा मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी की घोषणा कर दी है जिसमें महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए और फ्री बस सेवा प्रदान की जाएगी

अमरावती। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपना पूरा मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी की घोषणा कर दी है जिसमें महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए और फ्री बस सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जातिगत जनगणना कराने का वादा और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म करने की बाद भी कही गई है।
इसी के साथ कांग्रेस ने यह भी कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो कुटुंब रक्षा के चलते 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा भी दी जाएगी। खासतोर पर कृषि समृद्धि के लिए किसानों का 3 लाख रुपए तक कर्ज माफ करेंगे और नियमित कर्ज चुकाने पर 50,000 रुपए का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
देखा जाए तो देशभर में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है जिसको लेकर कांग्रेस में अपने घोषणापत्र में बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपए की मदद एक विशेष मदद का वादा किया है।
🌟 महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाड़ी की 5 गारंटी 🌟
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
महालक्ष्मी
🔹 महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपए
🔹 महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
समानता की गारंटी
🔹 जातिगत जनगणना होगी
🔹 50% आरक्षण की सीमा हटाएंगे
कुटुंब रक्षा
🔹 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा
🔹 मुफ्त दवा
कृषि समृद्धि… pic.twitter.com/VMQlrPoVkf


