Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र : जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं मिलने से लोगों में खुशी

भारत सरकार द्वारा लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं मुहैया कराने के लिए चल रही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है

महाराष्ट्र : जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं मिलने से लोगों में खुशी
X

बीड (महाराष्ट्र)। भारत सरकार द्वारा लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं मुहैया कराने के लिए चल रही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इससे न केवल उन्हें हर दवा समय पर मिल जा रही है, बल्कि कम कीमत पर मिलने की वजह से लोगों की जेब पर भी कम से कम दबाव पड़ रहा है। महाराष्ट्र के बीड शहर में इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लोगों में खासी खुशी है।

स्थानीय निवासी अजय ईगड़े ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। इस योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती और गुणवत्ता वाली हैं। जहां सामान्य अस्पतालों में इलाज महंगा होता है, वहीं आयुष्मान योजना के तहत इलाज कम खर्च में और अच्छे तरीके से हो रहा है। जन औषधि केंद्र में जेनेरिक मेडिसिन की कीमत भी बहुत कम है। जो ब्रांडेड दवा सामान्यत: 1,500 रुपये में मिलती थीं, उसकी जेनरिक दवा 200-300 रुपये में मिल रही है।"

उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें टीवी और अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली। 'आयुष्मान भारत' गरीब जनता के लिए बहुत लाभकारी हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ आगे भी मिलता रहे। उन्होंने जो विकास किया है, वह गरीब जनता के लिए बहुत लाभकारी है। मैं अपने सभी साथियों से यही निवेदन करता हूं कि वे भी मोदी जी की योजनाओं को समर्थन दें और इस बार भी महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बने।”

वर्ली के रहने वाले गोवर्धन चाटे ने कहा, “पीएम मोदी की इस योजना से गरीबों को बहुत लाभ हुआ है। पहले जो दवाएं 100 रुपये में मिलती थीं, अब वह 60 से 70 फीसदी तक सस्ती हो चुकी हैं। मुझे इस योजना के बारे में टीवी और अखबार से पता चला। पहले जो दवा मैं 100 रुपये में लेता था, वह 40 से 50 रुपये में मिल जाती है। इसलिए मैं हर समय दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से ही लेता हूं। यह दवाएं हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। भारत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।”

धगड़वड़ी गांव के माधव कहते हैं, “प्रधानमंत्री ने जेनरिक दवाओं के लिए जो योजना शुरू की है, वह बहुत ही अच्छी है। अन्य जगहों की तुलना में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर दवा हमें आधे से भी कम कीमत पर मिलती है। मैं पिछले दो-तीन साल से यहां से दवाएं खरीदता हूं। इस योजना से मुझे बहुत फायदा हो रहा है। बहुत बचत हो रही है।”

स्थानीय निवासी प्रशांत केशवराव ने कहा, “प्रधानमंत्री की इस योजना से मिलने वाली जेनरिक दवाओं से हमें बहुत फायदा हुआ है। जन औषधि केंद्र की सूचना हमें टीवी के माध्यम से मिली। टीवी से ही हमें चला कि ये दवाएं बहुत कम कीमत पर केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इसके लिए हम पीएम मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं।”

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चलाने वाले संजय उद्धवराव कराड़ ने कहा, “मैंने साल 2011 में बी फार्मा किया था। साल 2014 तक मैंने अनेक कंपनियों में काम किया। फिर एक दिन मैंने जन औषधि केंद्र का ऐड देखा। इसके बाद मैंने मेडिकल स्टोर खोलने की बात सोची। इससे लोगों का भला होता है। इससे बहुत से लोगों को लाभ हो रहा है। उन्हें जेनरिक दवाएं मिल रही हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने बहुत काम किया है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it