Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में अधिकतर वादों को नहीं किया पूरा : सचिन अहीर

महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कृषि, सड़क, रेलवे, परिवहन समेत कई योजनाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए। महाराष्ट्र सरकार के बजट पर शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से अधिकतर को पूरा नहीं किया गया है

महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में अधिकतर वादों को नहीं किया पूरा : सचिन अहीर
X

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कृषि, सड़क, रेलवे, परिवहन समेत कई योजनाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए। महाराष्ट्र सरकार के बजट पर शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से अधिकतर को पूरा नहीं किया गया है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जब किसी भी राज्य का बजट पेश किया जाता है तो उसकी आर्थिक मजबूतियों का ख्याल रखा जाता है, लेकिन इस बजट में उसे तोड़ने का काम किया गया है। चाहे वह युवाओं को रोजगार देने की बात हो या फिर महिलाओं को 2,100 रुपये देने का वादा हो या महंगाई कम करने की बात हो, उस पर भी कोई ऐलान नहीं किया गया।"

अबू आजमी द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज की प्रशंसा पर उन्होंने कहा, "वह सोए हुए थे, लेकिन अब जाग गए हैं। क्या पता वो कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा कर रहे हों? या फिर सरकार ने कहा हो कि ऐसा करो? वह अगर सदन में आएंगे तो हम उनका विरोध करेंगे।"

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर सचिन अहीर ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे बयानों से तुष्टिकरण करने का काम किया जाता है।"

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया था। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है। दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस बजट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा पालघर जिले में विकसित किया जा रहा वधावन बंदरगाह वर्ष 2030 तक चालू हो जाएगा। मुंबई के लिए तीसरा हवाई अड्डा वधावन बंदरगाह के पास बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का एक स्टेशन भी इस बंदरगाह के नजदीक बनेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it