Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र चुनाव : उद्धव गुट ने जारी की पहली सूची, जानें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट?

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी

महाराष्ट्र चुनाव : उद्धव गुट ने जारी की पहली सूची, जानें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट?
X

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को शिवसेना यूबीटी ने वर्ली से टिकट दिया है। लंबे वक्त से राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा था। लेकिन, बुधवार को एमवीए के बीच आखिरकार सहमति बन गई।

इसके साथ ही कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।

शिवसेना (यूबीटी) ने अपनी पहली लिस्ट में चालीसगांव से उन्मेश पाटील, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर (अजा) सिद्धार्थ खरात, बालापूर से नितिन देशमुख, अकोला पूर्व से गोपाल दातकर, वाशिम (अजा) से डॉ. सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे, वणी से संजय देरकर, लोहा से एकनाथ पवार, कलमनुरी से डॉ. संतोष टारफे, परभणी से डॉ. राहुल पाटील, गंगाखेड से विशाल कदम, सिल्लोड से सुरेश बनकर को टिकट दिया है।

दूसरी तरफ, कन्नड से उदय सिंह राजपूत, संभाजीनगर मध्य से किशनचंद तनवाणी, संभाजीनगर. प. से (अजा) राजू शिंदे, वैजापूर से दिनेश परदेशी, नांदगांव से गणेश धात्रक, मालेगांव बाहरी से अद्ध्य हिरे, निफाड से अनिल कदम, नासिक मध्य से वसंत गीते, नासिक पश्चिम से सुधाकर बडगुजर, पालघर (अज) से जयेंद्र दुबला, बोईसर (अज) से डॉ. विश्ववास वलवी, भिवंडी ग्रामीण (अज) से महादेव घाटल और अंबरनाथ (अजा) से राजेश वानखेडे ताल ठोकेंगे।

इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने डोंबिवली से दिपेश म्हात्रे, कल्याण ग्रामीण से सुभाष भोईर, ओवला-माजिवड़ा से नरेश मणेरा, कोपरी-पाचपाखाड़ी से केदार दिघे, ठाणे से राजन विचारे, ऐरोली से एमके. मढवी, मागाठाणे से उदेश पाटेकर, विक्रोली से सुनील राउत, भांडुप पश्चिम से रमेश कोरगावकर, जोगेश्वरी पूर्व से अनंत नर, दिंडोशी से सुनील प्रभु, गोरेगांव से समीर देसाई, चेंबूर से प्रकाश फातर्पेकर, अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके, कुर्ला (अजा) से प्रविणा मोरजकर और कलीना से संजय पोतनीस को उम्मीदवार बनाया है।

इसके साथ ही, वांद्रे से वरुण सरदेसाई, माहिम से महेश सावंत, वर्ली से आदित्य ठाकरे, कर्जत से नितिन सावंत, उरण से मनोहर भोईर, महाड से स्नेह जगताप, नेवासा से शंकरराव गडाख, गेवराई से बदामराव पंडित, धाराशिव से कैलास पाटिल, परांडा से राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल, बार्शी से दिलीप सोपल, सोलापुर दक्षिण से अमर रतिकांत पाटिल, सांगोले से दीपक आबा सालुंखे, पाटण से हर्षद कदम, दापोली से संजय कदम, गुहागर से भास्कर जाधव, रत्नागिरी से सुरेंद्रनाथ माने, राजापूर से राजन सालवी, कुडाल से वैभव नाईक, सावंतवाडी से राजन तेली, राधानगरी से केपी. पाटिल और शाहूवाडी से सत्यजीत आबा पाटिल को टिकट मिला है।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it