Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र : भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने कई विधायकों को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है

महाराष्ट्र : भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट
X

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने कई विधायकों को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है।

इसके अलावा भाजपा ने शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी, नंदुरबार से विजय कुमार गावित, धुले शहर से अनूप अग्रवाल, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव शहर से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन, चिखली से श्वेता विधाधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव से डॉ. संजय श्रीराम कुटे, अकोला पूर्व से रणधीर प्रह्लादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन अडसद, अचलपुर से प्रवीण तायडे, देवली से राजेश बकाने, हिंगणघाट से समीर कुणावार, वर्धा से डॉ. पकंज राजेश भोयर, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम्, आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटवीर, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी बापुराव बोडकुरवार, रालेगांव से डॉ. अशोक रामादी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव येरवर, किनवट से भीमराव रामजी केरम, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़, हिंगोली से तानाजी मुटकुले, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, परतूर से बाबनराव लोणीकर, बदनापुर से नारायण कुचे, भोकरदन से संतोष रावसाहेब दानवे, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, औरंगाबाद पूर्व से अतुल सावे, गंगापुर से प्रशांत बंब, बगलान (अजजा) से दिलीप मंगलू बोरसे, चंदवड से डॉ. राहुल दौलतराव अहेर, नासिक पूर्व से राहुल उत्तमराव ढिकाले और नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा, नालासोपारा से राजन नाइक, भिवंडी पश्चिम से महेश प्रभाकर चौघुले, मुरबाद से किसन शंकर कथोरे, कल्याण पूर्व से सुलभा कालु गायकवाड़, डोंबिवली से रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण, ठाणे से संजय मुकुंद केलकर, ऐरोली से गणेश नाइक, बेलापुर से मंदा विजय म्हारे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, मुलुंड से मिहिर कोटेचा, कांदिवली पूर्व से अतुल भातखलकर, चारकोप से योगेश सागर, मलाड पश्चिम से विनोद शेलार, गोरेगांव से विद्या जयप्रकाश ठाकुर, अंधेरी पश्चिम से अमीत सातम्, विले पार्ले से पराग अलवणी, घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, वांद्रे पश्चिम से आशीष शेल्लार, सायन कौलीवाड़ा से कैप्टन आर. तमिल सेल्वन्, वडाला से कालिदास नीलकंठ कोलंबकर को प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी ने मालबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल सुरेश नार्वेकर, पनवेल से प्रशांत ठाकुर, उरान् से महेश बाल्दी, दौंड से राहुल सुभाषराव कुल, चिंचवाड़ से शंकर जगताप, भोसरी से महेश (दादा) किसान लांडगे, शिवाजी नगर से सिद्धार्थ शिरोले, कोथरुड से चंद्रकांत दादा बच्चू पाटिल, पार्वती से माधुरी सतीश मिसाल, शिरदी से राधाकृष्ण एकनाथराव विखे पाटिल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले, राहुरी से शिवाजीराव भानुदास कार्डिले, श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते, कर्जत जामखेड से राम शंकर शिंदे, कैज (एससी) से नमिता मूंदड़ा, निलंगा से संभाजी पाटिल निलांगेकर, औसा से अभिमन्यु पवार, तुलजापुर से राणा जगजीत सिंह पद्मसिंह पाटिल, सोलापुर शहर उत्तर से विजय कुमार देशमुख, अक्कलकोट से सचिन कल्याणशेट्टी, सोलापुर दक्षिण से सुभाष देशमुख, मान से जयकुमार भगवान राव गोरे, कराड दक्षिण से डॉ. अतुल सुरेश भोसले, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले, कंकावली से नितेश नारायण राणे, कोल्हापुर दक्षिण से अमल महादिक, इचलकरंजी से राहुल प्रकाश अवाडे, मीरज (एससी) से सुरेश खाड़े, सांगली से सुधीर दादा गाडगिल को टिकट दिया है।

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार है, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it