Begin typing your search above and press return to search.
महाकुंभ भगदड़ : मृत्युंजय तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के बाद आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। यह बहुत दुखद घटना है

पटना, बिहार: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के बाद आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। यह बहुत दुखद घटना है।
इस घटना पर मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, "महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह बहुत दुखद घटना है।
तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जब यह पता था कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, तो सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि समुचित व्यवस्था की जाए।"
Next Story


