लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण तीन बार के स्थगन के बाद तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण तीन बार के स्थगन के बाद तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगन के बाद तीन बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा शुरू कर दिया। पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दें। उन्होंने कहा कि सबकी सहमति हो तो रेल मंत्री का जवाब शुरू करवाया जाए लेकिन हंगामा बढ़ता गया और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सुबह 11 बजे सदन के समवेत होने पर अध्यक्ष ओम बिरला के आसन पर आते ही विपक्षी सदस्य अपने स्थानों से उठ कर कुछ मुद्दे उठाने लगे। बिरला ने सदस्यों से पूछा कि क्या वे सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में किसी विषय को नहीं उठाया जाता है। बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के तत्काल बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी।
एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन शुरू हुआ, पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने शोरगुल के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर बैठने की अपील की। विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और शोरगुल जारी रहा तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
भोजनावकाश के बाद दो बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा शुरू कर दिया।वैष्णव ने जवाब देने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ने लगा और पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


