स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से करवाएं जाएँ : बजरंग गर्ग
हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने मंगलवार को कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने मंगलवार को कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए।
गर्ग ने यहाँ जारी बयान में कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली ना हो इसलिए चुनाव आयोग को नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के चुनाव बैलेट पेपर से करवाने चाहिए।
गर्ग ने कहा कि भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव भी ईवीएम की गड़बड़ी के कारण जीती है। कांग्रेस पार्टी चुनाव जनता से नही ईवीएम से हारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका का चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव है और शहर के विकास के लिए चुनाव है।
गर्ग ने जनता से अपील की है कि वह शहर के विकास के लिए मजबूत मेयर व पार्षद चुनें जो अफसरों का हाथ पकड़ कर शहर का विकास करवा सकें और नगर निगम में जो पैसे खाने का खेल चल रहा है और सरकारी अधिकारियों ने जो काम करवाने के लिए दलाल छोड़ रखे है, उनसे मुक्ति मिल सके।


