मुंबई में हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरकर हुई यात्रियों की मौत, आदित्य ठाकरे बोले - रेल मंत्री हैं या रील मंत्री…
मुंबई की लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ आम बात हो गई है लेकिन आज इस भीड़ ने कई जिंदगियां ले ली। मुंबई की लोकल ट्रेन में इतना ज्यादा भीड़भाड़ थी कि कई यात्री दरवाजे पर लटककर सफर करने को मजबूर थे। इसी दौरान दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच मुंब्रा में चलती ट्रेन से गिरकर कई लोगों की जान चली गई

मुंबई। मुंबई की लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ आम बात हो गई है लेकिन आज इस भीड़ ने कई जिंदगियां ले ली। मुंबई की लोकल ट्रेन में इतना ज्यादा भीड़भाड़ थी कि कई यात्री दरवाजे पर लटककर सफर करने को मजबूर थे। इसी दौरान दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच मुंब्रा में चलती ट्रेन से गिरकर कई लोगों की जान चली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 8 है और कई लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन में सफर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल रेलवे प्रशासन पर भी खड़े हो रहे है कि आखिर ये घटनाए कब थमेगी क्योकि ये कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है।
इस मामले पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा , “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नई नहीं है, ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, हमें नहीं पता कि वह रेल मंत्री हैं या रील मंत्री। उनका ध्यान रेलवे के वास्तविक मुद्दों पर नहीं है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ”


