कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट ने 14 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स की गठित, 9 डॉक्टर और 5 पदेन सदस्य शामिल
कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया

दिल्ली। कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया।
सुनवाई के दौरान महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को देखते हुए 3 जजों की बेंच ने 14 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स की गठित की, जिसमें 9 डॉक्टर और 5 पदेन सदस्य शामिल है।
बता दें कि नेशनल टास्क फोर्स को रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है। जिसमे 9 डॉक्टर सम्मिलित है जिसमे दिल्ली के एम्स से लेकर बैंगलोर तक के डॉक्टर भी शामिल है जिनका नाम है- सर्जन वाइस एडमिरल आरके सरियन, डॉ रेड्डी, एशियाई राष्ट्रीय गैस्ट्रोलॉजी संस्थान के प्रबंध निदेशक, डॉ एम श्रीवास, एम्स, दिल्ली के निदेशक, डॉ प्रतिमा मूर्ति, निमहंस, बैंगलोर, डॉ पुरी, निदेशक, एम्स, जोधपुर, डॉ रावत, गंगाराम अस्पताल के प्रबंध सदस्य, प्रो अनीता सक्सेना, पंडित बीडी शर्मा कॉलेज की कुलपति, डॉ पल्लवी और डॉ पद्मा श्रीवास्तव
एनटीएफ के पदेन सदस्य शामिल होंगे: (ए) भारत सरकार के कैबिनेट सचिव; (बी) भारत सरकार के गृह सचिव; (सी) परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव।


