किश्तवाड़: सीएम उमर अब्दुल्ला ने ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर दुख जताया है। उनका कहना है कि आतंकवादियों द्वारा की गई निर्दोष लोगों की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर दुख जताया है। उनका कहना है कि आतंकवादियों द्वारा की गई निर्दोष लोगों की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, "किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा निवासी स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कुलदीप कुमार और नजीर अहमद की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं। आतंकवादियों ने दो निर्दोष लोगों की हत्या कर दी जो अपने पशुओं को चराने ले गए थे। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही मैं सुरक्षाबलों से उम्मीद करता हूं कि वे हमारे आतंकवाद विरोधी ग्रिड में किसी भी कमी को दूर करने के लिए तेजी से कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इस तरह के हमले पूरी तरह से बंद हो जाएं।"
Deeply saddened & concerned by the attack that resulted in the deaths of Kuldeep Kumar & Nazeer Ahmed Padder of Kuntwara in Kishtwar, members of the local village defence committee. The terrorists killed two innocent men who had taken their livestock to graze. I condemn this…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों ने गुरुवार को स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने बताया था कि ओहली-कुंतवाड़ा के रहने वाले नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने पशुओं को चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब शाम तक वे अपने घर नहीं पहुंचे तो पुलिस दलों तलाशी अभियान शुरू किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी देश पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े 'कश्मीर टाइगर्स' ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ''हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"


