खड़गे और राहुल महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को किया संबोधित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता आज दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को संबोधित किया

महू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता आज दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को संबोधित किया।
मध्यप्रदेश के महू में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि- कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- कि 'हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी।' ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी, इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे। लेकिन उनके सामने कांग्रेस और इंडिया के नेता व कार्यकर्ता खड़े हुए। नतीजा ये हुआ कि लोक सभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा। याद रखिए, जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू आयोजित होने वाली इस प्रदेश स्तरीय रैली में खड़गे और राहुल सहित देश और प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के कार्यकर्ता और अंबेडकर के अनुयायी संविधान की रक्षा का संकल्प लेने के लिए जुटें।


