चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दी
विधानसभा चुनाव के चलते सभी दल चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली में निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की। इस दौरान, केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के चलते सभी दल चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली में निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की। इस दौरान, केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में हेरफेर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि वर्मा महिलाओं को 1100 रुपए बांटकर और लोगों का नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे है। ये ही नहीं केजरीवाल ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की भी मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।
गौरतलब है कि आप आदमी पार्टी प्रवेश वर्मा पर लगातार हमलावर है और वोट के बदले नोट देने के आरोप लगा रही है. अब ये मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच गया है. आने वाले समय में इस मुद्दे पर दिल्ली में सियासी घमासान तेज होने के आसार हैं। फ़िलहाल चुनाव आयोग इस मामले में एक्शन लेता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।


