केजरीवाल की केंद्र से अपील, चिन्मयदास को मुक्त कराओ
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय की स्थिति लगातार बेकार होती जा रही है। हिंदुओं और हिंदू संस्थानों व उसमे काम करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया

दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय की स्थिति लगातार बेकार होती जा रही है। हिंदुओं और हिंदू संस्थानों व उसमे काम करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया।
बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप कर चिन्मयदास को जल्द से जल्द जेल से मुक्त कराए। बता दें कि बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई शहरों में हिंदू समुदाय का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।


