कानपुर रामनवमी हंगामा: 12 से अधिक एफआईआर दर्ज, आरएसएस -बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल
कानपुर में बीते कुछ दिनों से पुलिस और हिंदू संगठनों में बहस छिड़ी हुई थी। जिसको लेकर 12 से अधिक FIR दर्ज हो चुकी है, जिसमें आरएसएस समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाम भी शामिल है
कानपुर। कानपुर में बीते कुछ दिनों से पुलिस और हिंदू संगठनों में बहस छिड़ी हुई थी। जिसको लेकर 12 से अधिक FIR दर्ज हो चुकी है, जिसमें आरएसएस समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाम भी शामिल है।
बता दें कि कानपुर में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्राओं में डीजे को लेकर पुलिस और हिंदू संगठनों में विवाद हो गया था। इस दौरान रामनवमी पर कानपुर में हंगामा भी हुआ था। पुलिस का कहना था कि डीजे कम आवाज में बजेगा तो वहीं हिंदू संगठनों का कहना था कि पुलिस डीजे जबरन बंद करवा रही है। इसको लेकर हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता पुलिस का घेराव कर रहे थे और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि हंगामे के चलते पुलिस पर जूता फेंका गया था और पथराव की अफवाह फैलाने की भी कोशिश की गई थी। इसके बाद भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जाम लगवाकर सड़कों पर बैठ गए थे। अब इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा नेताओं समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू संगठनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।


