कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का दामन, रघुविंदर शौकीन संभालेंगे गहलोत का पद
विधानसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले ही नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। इस बीच जहां दिल्ली सरकार में मंत्री रहे आप नेता कैलाश गहलोत ने हाल ही में रविवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और आज वो बीजेपी में शामिल हो गए है

दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले ही नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। इस बीच जहां दिल्ली सरकार में मंत्री रहे आप नेता कैलाश गहलोत ने हाल ही में रविवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और आज वो बीजेपी में शामिल हो गए है।
कैलाश गहलोत ने आज बीजेपी दफ्तर जाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस बीच आप नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।
कैलाश गहलाेत के भाजपा में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हर किसी की इच्छा है, वह कहां रहे। वहीं, मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि उनके साथ गरिमापूर्ण साथ रहा है। अब वह अगर भाजपा के साथ काम करना चाहते हैं और कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अब यह उनकी इच्छा है।
बता दें कैलाश गहलोत ने रविवार 17 नवंबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसे सीएम आतिशी ने स्वीकार कर लिया था। वहीं गहलोत के इस्तीफे पर आप सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए गहलोत के इस्तीफ़े को बीजेपी की गंदी राजनीति बताया था।
गौरतलब है कैलाश गहलोत की जगह अब रघुविंदर शौकीन दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनेंगे। जानकारी के मुताबिक रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से
आप विधायक हैं। रघुविंदर शौकीन सिविल इंजीनियर हैं और दो बार विधायक रहे हैं। इससे पहले दो बार निगम पार्षद भी रहे हैं।


