Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई के दक्षिणी इलाके की स्थिति देखकर अफसोस होता है : शाइना एनसी

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राज्य की मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने अपनी सीट पर अल्पसंख्यकों की ज्यादा संख्या पर कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या है, वह विकास की राजनीति करती हैं

मुंबई के दक्षिणी इलाके की स्थिति देखकर अफसोस होता है : शाइना एनसी
X

मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राज्य की मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने अपनी सीट पर अल्पसंख्यकों की ज्यादा संख्या पर कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या है, वह विकास की राजनीति करती हैं।

शाइना एन.सी. ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक का भेद नहीं देखती हूं। मैं इस बात पर विश्वास करती हूं कि जैसा प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'। इसी विश्वास के साथ मैं जनहित में काम करती हूं। मुंबई का दक्षिणी इलाका, जो सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, वहां यह देखकर अफसोस होता है कि लोग कैसे जीवन-यापन कर रहे हैं। उन्हें अच्छे और उचित घर नहीं मिल रहे हैं। क्लस्टर डेवलपमेंट की योजनाएं पूरी नहीं हो रही हैं। वहां कई अनगिनत इलाकों में कोई ठोस रीडेवलपमेंट नहीं हुआ है। पिछले 15 साल में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। इस लिहाज से यह क्षेत्र प्राथमिकता के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई और प्रशासनिक सुधार भी बेहद जरूरी हैं। अगर प्रशासन और नागरिक साथ मिलकर काम करें, तो निश्चित ही बदलाव आएगा।”

आगे उन्होंने पीएम मोदी की धुले में रैली पर कहा, “मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकती हूं कि 20 तारीख को जब आप एक महिला नेत्री को मौका देंगे, तो आप देखेंगे कि किस तरह से बदलाव होगा और इसका लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा। महायुति के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, प्रदेश के नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, और अजित पवार जैसे सक्षम नेता हैं। सबका एक ही लक्ष्य है, प्रगति की राजनीति। विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है, हम प्रगति की राजनीति करते हैं। लोगों को यह समझ में आ गया है कि किसे वोट देना चाहिए। इस बार, महायुति ने जो काम किया है, उसका फायदा जनता को जरूर मिलेगा।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता रहीं शाइना एन.सी. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हो गईं थीं। शिवसेना ने उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से उतारा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it