Top
Begin typing your search above and press return to search.

आई.आई.आर.एफ. -2025 की रैंकिंग में श्री वेंक्टेश्वरा विवि को देश में 16वां यूपी में तीसरा स्थान

उत्तर भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा लगातार गुणवत्ता की उपलब्धियों को पाने में अग्रसर है

आई.आई.आर.एफ. -2025 की रैंकिंग में श्री वेंक्टेश्वरा विवि को देश में 16वां यूपी में तीसरा स्थान
X
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च व शानदार प्लेसमेंट के लिए की गई थी रैंकिंग
  • गु्रप में खुशी की लहर दौड़ी, कैंक काटकर एक दूसरे को दी बधाईयों

मेरठ। उत्तर भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा लगातार गुणवत्ता की उपलब्धियों को पाने में अग्रसर है। समूह हर वर्ष शिक्षा जगत से जुड़े क्षेत्र में कोई न कोई सराहनीय कार्य कर अपनी अलग पहचान बना रहा है। छात्रों के लिए भी समूह काफी लाभपरक रहा और यहां से मिली शिक्षा के बल पर ही छात्रों को बड़े मुकाम हासिल होते रहे हैं। इसी के मद्देनजर वेंक्टेश्वरा गु्रप के इतिहास में शुक्रवार का दिन अब तक का सबसे यादगार पलों में शामिल हुआ। जी हां हम बात कर रहे हैं इण्डियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क द्वारा की गई रैंकिंग की जिसमें वेंक्टेश्वरा गु्रप को देश में 16वां स्थान तथा उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान मिला।

देश के विश्वविद्यालयो/उच्च शैक्षणिक संस्थानो को ’’रैकिंग’’ प्रदान करने वाली देश की सबसे रैकिंग संस्थानो में से ’’इण्डियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क’’ (आई.आई.आर.एफ. -2o25) ने देश के पाँच हजार से अधिक सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी एवं स्वायत्त उच्च शिक्षण संस्थानो/विश्वविद्यालयो की 2o25 की ताजा जारी रैकिंग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च एवं शानदार प्लेसमेंट के लिए श्री वेंक्टेश्वरा को ’’मेडिसिन एवं एलाईड साईन्स कैटेगरी/श्रेणी’’ में देश में ’’16वीं रैंक’’ एवं नार्थ जोन में ’’1oवीं’’ व उत्तर प्रदेश को शीर्ष ’’तीसरी रैंक’’ प्रदान की है। विगत 25 जून को आईoआईoआरoएफo-2o25 द्वारा जारी की गयी रैकिंग में पूरे देश में 16वां एवं उत्तर प्रदेश में तीसरा सर्वश्रेष्ठ रैंक मिलने पर संस्थान प्रबन्धन में खुशी की लहर दौड गयी।

देशभर के 7oo से अधिक विश्वविद्यालयो, तीन हजार इंजीनियरिंग/प्रबन्धन संस्थानो एवं 1ooo अण्डरग्रेजुएट लॉ, नर्सिंग, फार्मेसी, एप्लाईड साईन्स संस्थानो समेत 5ooo से अधिक संस्थानो के बीच कडी प्रतिस्पर्धा में रैंकिंग की गई थी।

इस उपलब्धि पर संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि ने अब तक की सबसे बडी इस ’’शैक्षणिक उपलब्धि’’ को अध्यनरत छात्र-छात्राओ, अभिभावकों एवं स्टॉफ को समर्पित किया। प्रतिकुलाधिपति डॉo राजीव त्यागी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च एवं शानदार प्लेसमेंट के बल पर आने वाले पाँच वर्षो में वेंक्टेश्वरा को देश के टॉप फाईव संस्थानो की सूची में शुमार कराकर ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस’’ के रूप में विकसित करेंगे।

कुलपति प्रोo कृष्णकान्त दवे ने कहा कि ऑल इण्डिया लेवल पर ’’16वीं’’ एवं उत्तर प्रदेश में ’’तीसरी रैंक’’ लाना इस बात का प्रमाण है कि वेंक्टेश्वरा छात्रहित एवं राष्ट्रहित में शत्प्रतिशत समर्पित एवं संवेदनशील है। संस्थान प्रबन्धन ने केक काटकर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नगाडो की थाप पर नृत्य करते हुए इस शानदार उपलब्धि को सेलीब्रेट किया। वही संस्थान को देश भर के विश्वविद्यालयों/संस्थानो के मध्य मिली इस शानदार ’’रैकिंग’’ को संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने इसको व्यक्तिगत उपलब्धि न बताकर संस्थागत उपलब्धि बताते हुए इसका सम्पूर्ण श्रेय विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको एवं विशेष रूप से यहां अध्य्यनरत छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावको को दिया है।

बताते चले लगातार दसवें वर्ष जेoएनoयूo/जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नयी दिल्ली ने देश में शीर्ष पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉo सीoवीoरमन सभागार में वेंक्टेश्वरा को देश में आईoआईoआरoएफo-2o25 (इण्डियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क) में 16वां स्थान मिलने पर आयोजित ’’नेशनल रैकिंग सेलीब्रेशन समारोह-2o25’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉo राजीव त्यागी, कुलपति प्रोo कृष्णकान्त दवे, मेडिकल सुपरिटेन्डेंट डॉo मेहता आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रोo पीयूष पाण्डेय, समूह सलाहकार प्रोo आरoएसo शर्मा, डारेक्टर लीगल देवप्रताप सिंह, डॉo एलoएसo रावत, डॉo ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉo रीना जोशी, डॉo राजवर्द्धन, डॉo योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉo आशुतोष सिंह, डॉo नीतू पवर, डॉo ओमप्रकाश गोसाई, प्रोo दर्पण कौशिक, डॉo टीoपीo सिंह, डॉo अश्वनि सक्सेना, डॉo अनिल जायसवाल, डॉद राम कुमार, डॉo मोहित शर्मा, हेड एचoआरo कुलदीप सिंह, तरूण कम्बोज, आनन्द नागर, फैजान, प्रीतपाल, मेरठ परिसर से निदेशक डॉo प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it