Begin typing your search above and press return to search.
'अगर केजरीवाल में हिम्मत है तो छोड़ दें इंडिया गठबंधन'- अलका लांबा
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी "आप" पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो ऐलान करें कि वो इंडिया गठबंधन छोड़ रहे हैं

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी "आप" पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो ऐलान करें कि वो इंडिया गठबंधन छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 100 सांसदों के साथ मजबूती से खड़ी है और वो अरविंद केजरीवाल ही हैं जिन्होंने सभी 7 सीटें बीजेपी को दे दीं।
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे सामने गठबंधन के लिए भीख मांग रहे थे। कांग्रेस ने दिल्ली की 7 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके सबसे बड़ी गलती की। इसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
Next Story


