आतिशी-संजय के खिलाफ दायर करूंगा मानहानि का मामला: संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपये लेने के आरोप को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का एलान किया है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी से करोड़ों रुपये लेने के आरोप को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का एलान किया है।
संदीप दीक्षित ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण वह इस मुद्दे पर पहले संवाददाता सम्मेलन नहीं कर पाये, लेकिन अब वह आप के नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इस दौरान उन्होंने श्रीमती आतिशी से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की और बताया कि इसमें से पांच करोड़ रुपये वह यमुना की सफाई में खर्च करेंगे। वहीं, पांच करोड़ रुपये का उपयोग दिल्ली के लोगों प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने पर करेंगे।
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पृष्ठों के सबूत लेकर घूमते थे। भाजपा के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया था कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सबूत मांगे थे। इस दौरान केजरीवाल ने उन्हें 360 अखबारों की कतरनें दिखाईं।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो सबूत के तौर पर अखबार की कतरनें दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन आतिशी ने कहा था कि हम भाजपा से पैसे ले रहे हैं। उसी दिन डॉ. सिंह का निधन हो गया, इसलिये हम संवाददाता सम्मेलन नहीं कर सके।”
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, “ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो जाने से मैं व्यस्त था। अब आतिशी और सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करुंगा।”
उन्होंने कहा “5-6 दिन पहले श्रीमती आतिशी ने कहा था कि मैं भाजपा से बड़ी रकम ले रहा हूं। आप ने पिछले 10-12 सालों से कांग्रेस समेत मुझे और मेरे परिवार को हमेशा निशाना बनाया है। मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं, जो मैं आप से पूछना चाहता हूं।”
उल्लेखनीय है कि आतिशी और सिंह ने पिछले दिनों संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव का खर्चा दे रही है। इस दौरान उन्होंने दीक्षित का नाम लेते हुये कहा था कि भाजपा उन्हें चुनाव में खर्च के लिये वित्त पोषित कर रही है।


