पटियाला में आप की ओर से की जा रही गुंडागर्दी : परनीत कौर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद परनीत कौर ने पटियाला में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की है

पटियाला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद परनीत कौर ने बुधवार को पटियाला में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
न्यू मोती बाग पैलेस में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती कौर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी उम्मीदवारों को खुलेआम धमकी देने के लिए पुलिस और गुंडों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होने कहा, ''स्थिति बहुत चिंताजनक है और इसे आप विधायकों के आदेश पर प्रशासन की मदद से अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह की हिंसा और गुंडागर्दी अस्वीकार्य है और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।”
श्रीमती कौर ने आप के उन दावों का भी खंडन किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रही है। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि आप के सभी 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, जबकि हमारे 36 उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति ही नहीं दी गई है।’
पूर्व मंत्री ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों और उनके परिवारों को मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया। आप नेता और उनके भाड़े के गुंडे हमारे उम्मीदवारों को धमका रहे हैं, यहां तक कि हमारी महिलाओं को भी धमकाया जा रहा है और चाकू दिखाए जा रहे हैं। उन्हें धमकी दी जा रही है कि वे प्रचार न करें, अन्यथा उन्हें नुकसान होगा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने उन उदाहरणों का हवाला देते हुए भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करने की निंदा की, जहां चुनावी भागीदारी में बाधा डालने के लिए ऐसी रणनीति का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने से रोकने का एक ज़बरदस्त प्रयास है।’
श्रीमती कौर ने यह भी कहा कि पटियाला के लिए आप की गारंटी पहले से ही केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत लागू की जा रही है। आप द्वारा वादा किया गया ई-बसें, प्रधान मंत्री ई-बस योजना के तहत संचालित की जाएंगी, और सीवरेज का काम केंद्र की अमृत योजना के तहत पहले से ही किया जा रहा है। 2022 तक डंपिंग ग्राउंड लगभग पूरी तरह से साफ हो गया था, लेकिन 'आप' सरकार ने जानबूझकर चुनावी लाभ लेने के लिए इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया था। आप के पटियाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए परनीत कौर ने कहा,“मुझे उम्मीद है कि 21 दिसंबर को मतदान वाले दिन भी सीसीटीवी काम करेंगे।”
उन्होंने आप नेताओं के निजी हमलों पर निशाना साधा। उन्होने कहा, “हालाँकि मैं मूल रूप से पटियाला शाही परिवार से नहीं थी, लेकिन शादी के माध्यम से इस परिवार का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व महसूस होता है। इस परिवार ने राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं आप नेताओं को सुझाव देती हूं कि वे मेरे बारे में या मेरे परिवार के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें।” उन्होंने प्रशासन से भाजपा के उम्मीदवारों और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।


