Top
Begin typing your search above and press return to search.

हेमंत सोरेन ने पिता की कसम खाकर राज्य की जनता को ठगा : हिमंता बिस्वा सरमा

असम के सीएम और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को जमशेदपुर में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के नाम पर झूठी कसमें खाकर राज्य की जनता को ठगा है

हेमंत सोरेन ने पिता की कसम खाकर राज्य की जनता को ठगा : हिमंता बिस्वा सरमा
X

रांची। असम के सीएम और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को जमशेदपुर में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के नाम पर झूठी कसमें खाकर राज्य की जनता को ठगा है। पूरे देश में वह एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने पिता का नाम लेकर झूठ बोला। पिछले चुनाव में उन्होंने युवाओं को पांच लाख नौकरी देने, बेरोजगारों को पांच से सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा भत्ता देने जैसे कई बड़े वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।

सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है। राज्य में सीजीएल समेत तमाम परीक्षाएं होती हैं, तो उसका पेपर पैसे लेकर बेच दिया जाता है। यहां के युवा जानते हैं कि हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता मिलकर झारखंड में परीक्षाएं नहीं होने देते हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में घोटाले की सीबीआई से जांच कराएंगे। जेएमएम-कांग्रेस की सरकार में जिसने भी पेपर लीक करने का महापाप किया है, उन सभी को भाजपा की सरकार सबक सिखाएगी। महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए असम के सीएम ने कहा कि पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा महिलाओं की हत्या हुई है। बेटियों का सम्मान लूटा गया है। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में झारखंड देश में नंबर एक पर खड़ा है। इस राज्य में घुसपैठियों, माफियाओं और दलालों की सरकार काम कर रही है।

उन्होंने भाजपा के पंचप्रण भी गिनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लेकर 'गोगो दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। हम एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को कैलेंडर बनाकर नौकरी देंगे। इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में सरकार बनेगी। इस बार हमारे साथ जनता दल यूनाइटेड, आजसू और लोजपा भी हैं। हम सब मिलकर यह चुनाव जीतेंगे।

सभा के पहले जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, पोटका से मीरा मुंडा, जुगसलाई से आजसू पार्टी के रामचंद्र सहिस और जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। सभा में चारों प्रत्याशी भी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it