Top
Begin typing your search above and press return to search.

जसवंतराय हाॅस्पिटल में लगाए जायेंगे निःशुल्क पेसमेकर

शनिवार को जसवंतराय अस्पताल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजीव अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ मिल कर, अस्पताल कैंपस में 27वां फ्री स्थाई पेसमेकर कैंप 10, 11 फरवरी 2025 को लगाया जाएगा

जसवंतराय हाॅस्पिटल में लगाए जायेंगे निःशुल्क पेसमेकर
X

मेरठ। शनिवार को जसवंतराय अस्पताल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजीव अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ मिल कर, अस्पताल कैंपस में 27वां फ्री स्थाई पेसमेकर कैंप 10, 11 फरवरी 2025 को लगाया जाएगा।

डॉ0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि 23 वर्ष पूर्व हमें यह रास्ता डॉ0 एस कुमार ने दिखाया था तब से बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के संरक्षक डॉ0 सलिल मिड्ढा इस अभियान को लगातार चलाते आ रहे हैं इस पेसमेकर को लगाने के लिए डेढ़ लाख से साढे चार लाख रुपए तक खर्च आता है इस कैंप का उद्देश्य शुरू से ही जरूरतमंदों की सहायता करना है। जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक लगभग अधिकतम फ्री 650 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी उपलब्धि है। डॉ0 राजीव अग्रवाल (कार्डियो चैरिटी मेरठ) ने बताया कि इस कैंप में 15 से 20 गरीब ,जरूरतमंद मरीजों को पेस मेकर लगाए जाएंगे। पेसमेकर हॉस्पिटल चार्जेस जांच और डॉक्टर के फीस का खर्चा संयुक्त रूप से यह दोनों संस्थाएं उठाएंगी। डॉ0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों को दवाइयां, अस्पताल तथा स्वस्थ रहने के उपरान्त भी मेडिकल फॉलोअप फ्री किया जाएगा। जिस मरीज की नब्ज कम होती है उसे यह पेसमेकर लगाया जाता है इसके बाद अगर हार्ट काम करना बंद करता है तो पेसमेकर तुरंत शुरू हो जाता है। डॉ0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि बदलते आधुनिक युग में दिल की रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। पेसमेकर लगाने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। जिसके बाद मरीजों को पहली जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। एक पेसमेकर लगभग 10-15 सालों तक का काम करता है जरूरत पड़ने पर इसे बदल भी दिया जाता है अथवा बैटरी भी बदल दी जाती है। जसवंत राय चूड़ामणि ट्रस्ट सोसायटी के चेयरमैन अशोक गुप्ता व सुशीला जसवंत राय मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने इस कार्य की सराहना की तथा आगे भी जारी रखने के लिए आर्थिक सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर डॉ0 राकेश मौर्या, अस्पताल के निदेशक डॉ0 एस सी अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक राजवंशी, राजीव रस्तोगी मौजूद रहें।


फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए नंबर
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि ऐसे दिल के रोगी जिनके दिल की धड़कनों की रफ्तार कम हो रही है वह अपना रजिस्ट्रेशन http://www.bostoncardiacfoundation.org/ पर करा लें अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए 0121- 2651700 2663888, 991775886, 9719362369, 8532973137 पर भी संपर्क कर सकते हैं मरीज को अपने सभी रिपोर्ट के साथ अस्पताल में पहुंचना होगा रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक तय करेंगे कि मरीज को पेसमेकर की जरूरत है अथवा नहीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it